औरंगाबाद: लापता अधेड़ व्यक्ति का पुनपुन नदी से शव बरामद

औरंगाबाद: पुनपुन से एक अधेड़ व्यक्ति का शव उपहारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेला गांव से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शंकरदीह गांव निवासी 50 वर्षीय निरंजन उर्फ लुटन चौधरी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक लुटन चौधरी बीते कुछ दिनों से लापता थे. परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी, इसी क्रम में सोमवार को पुनपुन नदी से शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.

Advertisement1

वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाए जाने की मांग की है. थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी से एक सड़े गले अवस्था में अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान होने पर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुनपुन नदी में डूबने से मौत हुई है, लेकिन घटना के हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement