औरंगाबाद: संपत्ति के लिए भाई ने ही रची थी भाई की हत्या की साजिश, तीन लाख की तय हुई थी रकम…दो गिरफ्तार 

औरंगाबाद: संपत्ति के लिए भाई ने ही रची थी भाई की हत्या की साजिश. ओबरा पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए सुपारी लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के सद्दीपुर तकेया निवासी अजय शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं स्व. नन्हे राम के 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में की गई है. दरअसल, बीते 19 अगस्त को ओबरा थाना क्षेत्र के गौडतारा निवासी प्रिंस कुमार उर्फ बंटी सिंह को ओबरा से दूध बेचकर घर जाने के दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सदीपुर डिहीरी के पास गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. फिलहाल वह अस्पताल में ही इलाजरत है. मामले में जख्मी युवक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के द्वारा दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार दास के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर मामले में संलिप्त अभियुक्तों के अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया. गठित एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर देर रात्रि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. अंकित कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मेरी दोस्ती पवन कुमार (जख्मी प्रिंस कुमार का भाई) से थी. ऑनलाइन गेम खेलने में पवन कुमार 10-12 लाख रूपये हार गया था और गांव वालों से कर्जा ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने भाई प्रिंस को हत्या की साजिश रची, ताकि उसकी जमीन और व्यवसाय को हड़प सके तथा उसकी संपत्ति बेचकर कर्जा चुका सके. इसके लिए पवन कुमार ने हम दोनों को अपने भाई की हत्या करने के लिए 03 लाख रूपये देने की बात कहीं.

दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि दूध व्यवसाई युवक की हत्या प्रयास मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया गया है. कांड में संलिप्त पवन कुमार के विरूद्ध छापामारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Advertisements
Advertisement