औरंगाबाद: चैन स्नैचिंग मामले में नगर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कार्रवाई के फलस्वरूप चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी भैरो स्थान चांद चौरा निवासी अंकित कुमार उर्फ छोटू, गोल बिगहा दुर्गा स्थान निवासी रवि कुमार, गोदावरी भैरों स्थान निवासी करण कुमार उर्फ विक्की एवं मेघदूत ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरी बायपास निवासी नरेश प्रसाद के रूप में की गई है. इनके पास से दो चैन, सोने का गला हुआ एक टुकड़ा व एक कार भी जब्त किया गया है.
आरोपियों ने हाल ही में औरंगाबाद शहर के सतेंद्र नगर मुहल्ले में एक महिला से चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कांड की गंभीरता पर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. साक्ष्य संकलन कर कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया. इसके बाद चारों को गया जिले से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है. पकड़े गए चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लोगों ने दो अन्य लोगों के भी घटना में शामिल होने की बात पुलिस को बताया है. उनके निशान दही पर पुलिस फरार चल रहे तो अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चैन स्नैचिंग करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया गया है, जिसमें चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वेलरी कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर चैन स्नेचिंग का काम करते थे.
कई जिलों में इन लोगों का गिरोह चलता है. औरंगाबाद शहर में भी इन लोगों की ओर से लगातार चैन स्नैचर की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.