औरंगाबाद: पुनपुन नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मातम

औरंगाबाद: पुनपुन नदी में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव के समीप की है. मृतक बच्चे की पहचान उस गांव निवासी इजहार अंसारी के पुत्र 5 वर्षीय पुत्र एकराज अंसारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के आगे नदी के पास खेल रहा था, इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुनपुन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement