औरंगाबाद: पटना से औरंगाबाद लौटने के दौरान अरवल में एक कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी, जिसमें कार सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गई और उसका शव लापता हो गया. वहीं दूसरा युवक किसी तरह कार से बाहर निकला. लापता युवक की पहचान पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के खोरठा गांव निवासी ध्रुव तिवारी के रूप में की गई है. जबकि कार सवार दूसरे युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत यारी गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है. सदर अस्पताल औरंगाबाद में पिंटू का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक पिंटू बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद की ओर से बभंडीह में संचालित बृहद आश्रय गृह में आईटी बाय के रूप में कार्यरत है. जबकि ध्रुव बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद की ओर से कर्मा रोड में संचालित आरोहण विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत था. लगभग 3 साल से दोनों दोस्त थे. सोमवार को ड्यूटी के बाद दोनों विभागीय अधिकारियों को बिना किसी को कुछ बताए पटना जाने के लिए निकले थे. लौटने के दौरान अरवल के समीप नहर के 9 नंबर सलूइस गेट के पास उनकी कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पिंटू ने बताया कि ध्रुव मेरा दोस्त नहीं था, भाई जैसा था। हम लोग किसी कार्य से पटना गए थे.
वहां से लौट के दौरान कार ध्रुव चल रहा था. उसने मुझे आराम करने को बोला. मैं दूसरी तरफ सीट पर लेटा हुआ था. अचानक पैर के नीचे पानी आया तो मेरी नींद खुली. जब ध्रुव से पूछा तो उसने बताया कि कार नहर में गिर गई है. तुम किसी तरह बाहर निकालो. मैं किसी तरह कार का दरवाजा खोल कर बाहर निकाला तथा ध्रुव को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा तो उसने बोला कि मेरा पर फंसा हुआ है, तुम कुछ लोगों को बुलाओ तब तक मैं खुद से निकलने की कोशिश करता हूं.
जब पिंटू ग्रामीणों को लेकर वहां पहुंचा तो कार पानी में समा चुकी थी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई. एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला जा चुका है. जबकि नहर में डूबे ध्रुव का तलाश जारी है.