औरंगाबाद: सिविल सर्जन ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार को सदर अस्पताल में योगदान देने का निकाला आदेश, अब मरीजों को मिलेगी राहत

औरंगाबाद: पिछले एक महीने से सदर अस्पताल में हड्डी रोग के चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग लोगों को थी, क्योंकि उनकी दिव्यांगता जांच नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अस्पताल की व्यस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. हड्डी रोग के मरीजों की परेशानियों को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा के द्वारा पहल की गई और शुक्रवार को एक आदेश निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में पदस्थापित चिकित्सक डॉ विकास कुमार को सदर अस्पताल में योगदान देने का आदेश निकाला है.

शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन द्वारा निकले गए आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि जनहित में तथा कार्य की आवश्यकता एवं महत्व को देखते हुए निर्देशानुसार डॉ विकास कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ सदर प्रखंड औरंगाबाद को सदर अस्पताल औरंगाबाद में अगले आदेश तक कार्य करने के लिए आदेशित किया जाता है. अतः डॉ विकास कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ सदर प्रखंड औरंगाबाद को निर्देश दिया जाता है कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में अगले आदेश तक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है.

सिविल सर्जन द्वारा निकले गए इस आदेश की प्रतिलिपि डॉ विकास के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर सदर प्रखंड औरंगाबाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल औरंगाबाद तथा जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को प्रेषित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, डॉ विकास पूर्व मे सदर अस्पताल में ही पदस्थापित थे और अपने कार्य को बखूबी अंजाम भी दे रहे थे. लेकिन एक राजनीतिक साजिश के तहत उनका स्थानान्तरण सदर प्रखंड के नौगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया था. जहां वे 1 जुलाई से अपनी सेवा दे रहे थे.

Advertisements
Advertisement