औरंगाबाद: सोन कैनाल में साइकिल सवार युवक की डूबने से मौत, शव की तलाश जारी

औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के पास एक दुखद हादसे में 30 वर्षीय युवक मुसाफिर राम उर्फ टूटू की सोन कैनाल में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उसकी जान नहीं बच सकी.

Advertisement1

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी गई. हालांकि अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है. थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा.

भाजपा नेता पुरुषोत्तम सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक जताया और बताया कि मुसाफिर राम अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं और वह मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement