औरंगाबाद: घर से शौच के लिए निकली बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या का मामला सामने आया है. शव आहर से बरामद किया गया है. घटना अंबा थानाक्षेत्र के सिमरहुआ गांव की है. मृतका की पहचान उस गांव निवासी नरसिंह महतो की 71 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर से अहले सुबह शौच के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंची. परिजनों ने जब उसे घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. इस क्रम में गांव के पश्चिम दिशा की ओर घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित आहार के पिंड पर उसका चप्पल मिला.
परिजनों को आशंका हुई की वह आहर में डूब गई है. परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए आहर में छलांग लगा दिया. काफी खोजबीन के बाद उसका शव आहर से बरामद किया गया. महिला के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए. सिर पर भी धारदार हथियार से कटे होने के निशान मिले हैं. वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया.
थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा होने के उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस घटना के असली कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक के पुत्र अरविंद मेहता ने बताया कि वह झारखंड के किसी ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करता है. उसे उसकी मां के गायब होने तथा कुछ देर के बाद आहर से शव बरामद होने की जानकारी मिली. उसने बताया कि पूर्व से गांव के कुछ लोगों के साथ उसका भी बातें चल रहा था. उस विवाद के कारण ही उसने वृद्ध महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताया है. हालांकि पुलिस वृद्ध महिला की हत्या से जुड़ी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.