औरंगाबाद: सोन नदी में डूबे दो युवतियों के परिजनों को मिला चार-चार लाख रूपये का मुआवजा चेक 

औरंगाबाद: एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ के समीप रविवार को सोन नदी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई थी जिसमें आज पीड़ित परिजनों को मुआवजे संबधित चार – चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया. विदित हो कि जिउतिया पर्व पर धुंधुआ गांव निवासी बीरेंद्र चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी एवं बजरंगी चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी कुछ बच्चों के साथ स्नान के लिए सोन दियारा में गई थी.
स्नान के दौरान गांव का एक बच्चा अचानक नदी में डूबने लगा. बचाने के लिए मुन्नी और संगीता ने नदी में छलांग लगा दी. हालांकि, डूब रहे बच्चे को तो किसी तरह दोनों ने बचा लिया, लेकिन मुन्नी और संगीत दोनों सोन नदी में गहरे पानी के बीच चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और नदी से दोनों युवतियों के शव को बाहर निकाला.
मुन्नी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। संगीता दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी. थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई थी. आज नवीनगर अंचलाधिकारी निकहत परवीन के द्वारा पीड़ित परिजनों को चार – चार लाख रूपये मुआवजा से संबधित चेक प्रदान किया गया. इस दौरान नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है.
Advertisements
Advertisement