औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत में सिंचाई योजनाओं को कार्यान्वित कराने की मांग तेज हो गई है. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी ने लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन को आवेदन भेजकर कई सिंचाई परियोजनाओं के जिर्णोद्धार की मांग की है.
उन्होंने झरही नदी के शिवा बिगहा चहका से सैलवां पईन, बनिया पछियारी पोखर और मंगरावा पोखर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया है. उनका कहना है कि ये सभी जलस्रोत किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण इनका अस्तित्व खतरे में है. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मदनपुर प्रखंड के किसान पूरी तरह प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर हैं. लगातार सरकारी उदासीनता से सिंचाई के साधनों का संकट गहराता जा रहा है, जिससे हर साल किसानों को अकाल की मार झेलनी पड़ती है.
उन्होंने जिला पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसानों को राहत मिल सके और जलस्रोतों का संरक्षण हो सके.