Bihar: औरंगाबाद, मेधावी छात्र- छात्राओं के लिए एक कहावत बेहद ही प्रचलित है. वह कहावत है ‘होनहार बिरवा के होत है चिकने पात’. किशोर की उपलब्धि से शहर का नाम एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में रौशन हुआ है.शहर के धरनीधर रोड निवासी हर्ष राज, जो हरिओम प्रसाद और सविता देवी के सुपुत्र हैं, ने CUET 2025 परीक्षा में 99.2% की शानदार सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन किया है,बल्कि शहरवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया हैं. हर्ष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज ‘ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)’ में दाखिला लेकर पूरे जिलेवासियों को गर्व करने का अवसर प्रदान किया है.
हर्ष की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद से हुई है. उन्होंने 12वीं कक्षा में 95.2% अंक प्राप्त किए थे और वर्तमान में बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स में नामांकित हैं।SRCC, जिसे हिंदुस्तान ही नहीं पूरे एशिया का नंबर-1 कॉमर्स कॉलेज माना जाता है, में चयनित होना हर कॉमर्स छात्र का सपना होता है. यह संस्थान अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए प्रसिद्ध है.
समर्पण और मार्गदर्शन सही हो तो कोई भी छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है- निदेशक डॉ. सचदेवा
हर्ष की इस सफलता के पीछे सचदेवा कॉमर्स क्लासेज औरंगाबाद के निदेशक धीरज सचदेवा के निर्देशन और उनके सहयोग को दिया है. पिछले कई वर्षों से यह संस्थान छात्रों को व्यक्तिक मार्गदर्शन, कॉन्सेप्ट क्लियरिटी, टेस्ट सीरीज और मोटिवेशनल सपोर्ट के लिए जाना जाता है. संस्थान के निदेशक डॉ. सचदेवा वर्षों से छात्रों को SRCC, DU, और अन्य शीर्ष संस्थानों में भेजते आ रहे हैं.डॉ. सचदेवा का कहना है,हर्ष राज की यह सफलता यह दर्शाती है कि अगर समर्पण और मार्गदर्शन सही हो तो कोई भी छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है. हम अपनी कोचिंग में सिर्फ नंबर की नहीं, सोच की तैयारी कराते हैं.”Sachdeva Commerce Classes का यह कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले भी कई छात्र CUET, CA Foundation, और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक कि संस्था के लगभग दस बच्चे पिछले 11 वर्षों में कॉमर्स के क्षेत्र में बिहार में प्रथम से लेकर दशम तक स्थान तक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. हर्ष की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, कोचिंग संस्थान और पूरा औरंगाबाद जिला गर्वित महसूस कर रहा है.