औरंगाबाद: गांजा के साथ एक कारोबारी को फेसर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के दिल मोहम्मद गंज निवासी कैलाश मेहता के 29 वर्षीय पुता मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है. इसके पास से 913 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, किराना की गुमटी में गांजा बेचने की सूचना मिली. इसी आधार पर पुलिस की टीम ने गुमटी में छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने गुमटी से कई पुड़ियों में गांजा बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपी ने गांजा बिक्री की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि गुमटी से 913 ग्राम गांजा के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कारोबारी ने अपना अपराध स्वीकार किया और अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं शराब की बिक्री नही करता हूं, क्योंकि शराब में मुनाफा कम होता है. इसलिए गांजा की बिक्री करता हूं. इसमें अच्छी आमदनी हो जाती है.
इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मादक प्रदार्थों की खरीद फरोख्त किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.