औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई, जंगल से AK-47 के 81 जिंदा कारतूस बरामद

औरंगाबाद: जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों तथा नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के निर्देश पर औरंगाबाद पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम द्वारा एंटी नक्सल अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

11 अगस्त से शुरू इस अभियान के तहत देव थाना क्षेत्र के सागरपुर-ढक पहाड़ी के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक डीएसएमडी यंत्र से तेज बीप की आवाज सुनाई दी. जवानों ने जब सतर्कता के साथ आसपास के पत्थरों को हटाकर जांच की, तो वहां से AK-47 के कुल 81 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस बरामदगी के बाद देव थाना में कांड संख्या-196/25 दिनांक 13.08.2025 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

पुलिस की इस महत्वपूर्ण सफलता से नक्सलियों के मनोबल पर गहरा असर पड़ा है. एसपी ने स्पष्ट किया है कि नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगे भी ऐसे संयुक्त छापामारी अभियान जारी रहेंगे.

Advertisements