औरंगाबाद: रानीगंज के पास ट्रक के चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर रानीगंज के समीप शनिवार की शाम छह बजे साइकल से रानीगंज जाने के दौरान ट्रक ने कुचलने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दधपी निवासी स्व. नौरंगी ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र जोगिनदर कुमार के रुप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना के पीएसआई सुरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और घटना का जायजा लिया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

Advertisement1

मृतक जोगिनदर कुमार शिवगंज में किसी सैलून में मजदूरी करने का काम करता था. वह किसी काम से अपने घर दधपी से साइक से रानीगंज जा रहा था कि हाईवा डम्फर ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मृतक विवाहित हैं और उसका दो बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. पीएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

सीओ मो अकबर हुसैन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मोताबिक आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपए मुआवजा दिलाया जाएगा. दधपी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार मेहता उर्फ टुन कुमार मेहता ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो दिलाया ही जाएगा. साथ ही आर्थिक सहयोग किया जाएगा. कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए नकद दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.

Advertisements
Advertisement