औरंगाबाद: पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना टंडवा थाना क्षेत्र के धर्म खाप गांव के पास की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी 55 वर्षीय द्वारिका सिंह के रूप में की गई है. वे परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. विदित हो कि लगातार बारिश से इन दिनों पुनपुन नदी उफान पर है. जानकारी के मुताबिक, द्वारिका सिंह पुनपुन नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए. नदी के किनारे खेल रहे बच्चों ने जब उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाकर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी.
सूचना पर परिजन भी वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में द्वारिका सिंह को लेकर परिजन नबीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक गांव में ही किराना स्टोर चलाते थे. इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा की राशि दिलाए जाने की मांग की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.