औरंगाबाद: यमुना नगर शिव मंदिर में नंदी भगवान के जलपान का चमत्कार, दर्शन को जुटी भीड़

औरंगाबाद: शहर के यमुना नगर स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की देर शाम से नंदी भगवान अचानक जल पीने लगे. नंदी भगवान के जल पीने की बात सुनकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. फिर क्या था लोग कटोरे में जल लेकर पहुंचे और उन्हें पिलाने लगे. इस दौरान मंदिर परिसर जय बाबा भोलेनाथ, हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा.

Advertisement

पढ़ें: https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507231040225116466477

श्रद्धालुओं ने भगवान नंदी के इस तरह से जल पीने की बात को दैवीय चमत्कार मानने लगे और कहने लगे कि मंदिर में भगवान शिव का सचमुच में वास है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम सात बजे एक महिला पूजा करने आई और कौतूहलवश भगवान नंदी को चम्मच से जल पिलाकर देखा. देखते ही देखते नंदी भगवान सारा जल पी गए.

यह जानकारी लोगों को जैसे ही लगी वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भगवान नंदी को दूध पिलाने का सिलसिला चल पड़ा जो रात्रि दस बजे तक चला. इस दौरान पूरे मुहल्ले में आध्यात्मिक माहौल का संचार होने लगा और लोग भक्तिभाव में झूम उठे.

Advertisements