औरंगाबाद: आहार में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथू गांव के समीप की है. मृतक की पहचान के खुदवां गांव निवासी डोमा नट के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक मूलरूप से अरवल जिले के मेहंदिया के रहने वाले थे, वैसे वे बीते कई सालों से खुदवां में रह रहे थे. ये बीते दो दिन से लापता थे. परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट खुदवां थाना में दर्ज करवाई थी और खोजबीन की मांग की थी. इसी क्रम में रविवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की आहार में एक शव पड़ा हुआ है.
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त किया. हसपुरा अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आहार में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था. इस दौरान वह उस जगह कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी नहीं है.
प्रथम दृश्यता के अनुसार पैर फिसलकर पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई होगी. हालांकि दो दिन पहले बुजुर्ग के लापता की शिकायत परिजनों ने खुदवां थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. फिलहाल, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
Advertisements