औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर वार्ड नंबर 4 में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान माली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी राजू सिंह की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को मृतका का ससुराल पक्ष विदाई कराने उसके मायके पहुंचा.परिवारवालों ने रविवार और भादो मास का हवाला देकर विदाई टालने की बात कही, लेकिन मृतका के ससुर विनोद सिंह ने रीति-रिवाज न मानते हुए उसी दिन विदाई कराने पर जोर दिया. कुछ घंटे बाद ही मृतका के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि नवविवाहिता का शव घर के बरामदे में कपड़े से ढका पड़ा था. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.
मृतका के पिता राजू सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज मामले में पति चंदन कुमार उर्फ रविरंजन कुमार, ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी और देवर कुंदन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.राजू सिंह ने बताया कि इस वर्ष 1 मार्च को उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी. शादी में लगभग 10 लाख रुपये नगद और करीब 8 लाख रुपये के गहने व अन्य सामान दिया गया था.बावजूद इसके ससुराल पक्ष द्वारा उनकी बेटी को गाड़ी और एसी की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की नई मांग पूरी न होने पर ही ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.