औरंगाबाद: नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु मदनपुर पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगातार एन्टी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आसूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के मदनपुर पुलिस की टीम एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टीम की संयुक्त रूप से पचरूखिया पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वांईट को चिन्हित कर अभियान के लिए प्रस्थान किया.
इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा मदनपुर थानांतर्गत पचरूखिया पहाड़ी क्षेत्र स्थित शिकारी नाला के पास से 2.5 KG का 01 प्रेशर कमांड IED को बरामद किया गया. तत्पश्चात बरामद प्रेशर कमांड IED को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया.
पुलिस बल द्वारा किये गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गति विधि पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ टू मदनपुर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि लगातार नक्सलियों के मनोबल को नाकाम किया जा रहा है और विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम हो सके. आम लोगों से भी अपील किया गया है कि कहीं भी कुछ संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत में दिखी तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें ताकि समय रहते हैं कार्रवाई की जा सके.