औरंगाबाद: खेत में धान रोपनी की हो रही थी तैयारी, पिता के सामने वज्रपात से बेटे की मौत

औरंगाबाद: पिता के सामने वज्रपात की चपेट में आने से नौजवान बेटे की मौत हो गई. घटना देव थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी रविंद्र साव के 20 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम खेत में धान की रोपनी को लेकर खेत तैयार किया जा रहा था. मृतक विकास और उसके पिता आसपास ही कार्य कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं. दो दिन पहले धान की रोपनी करने के लिए घर आए थे. पिता-पुत्र धान की रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. अचानक बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटित हुई और विकास झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पिता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि विकास दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है. विकास अपने पिता के साथ दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में काम करता था.
परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि वज्रपात की चेपट में आने से युवक के मौत की सूचना मिली है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements