औरंगाबाद: उत्तर कोयल नहर में पानी लाने की मांग को लेकर 243 दिन से धरना, समाजसेवी साकिब खान ने दिया सम्मान

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय पर उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने और मगध क्षेत्र में पानी लाने की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों को समाजसेवी साकिब खान ने सम्मानित किया. यह धरना लगातार 243 दिनों से चल रहा है. धरना के अध्यक्ष अहमद रजा खान उर्फ लड्डू खान ने बताया कि उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है. समाजसेवी साकिब खान ने धरना पर बैठे साथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए उत्साह वर्धन किया.

Advertisement1

डॉ तुलसी यादव और पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि जब तक मगध के धरती तक उत्तर कोयल का पानी नहीं पहुँचता, तब तक वे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रफीगंज आए थे, लेकिन बावजूद इसके धरनार्थियों से मुलाकात नहीं की गई, जिससे आक्रोश बढ़ा है.

इस मौके पर डॉ तुलसी यादव, सीधी यादव, भोलानाथ वर्मा, डॉक्टर शिवनंदन यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर जल संकट के समाधान के लिए आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया. स्थानीय जनता ने प्रशासन से जल्द समाधान की माँग की. धरना स्थल पर लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है.

Advertisements
Advertisement