औरंगाबाद: देश की सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह शनिवार के अपराह्न तीन बजे औरंगाबाद पहुंची. जहां उन्होंने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक मॉल का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
उदघाटन कार्यक्रम से पूर्व अक्षरा सिंह मॉल के सामने ही बने स्टेज पर पहुंची और फ्लाइंग किस कर के दर्शकों का अभिवादन किया।.अक्षरा सिंह के द्वारा किए गए फ्लाइंग किस से युवाओं की टीम पागल हो गई. इस दौरान उन्होंने ने सिर्फ पब्लिक के डिमांड पर एक चर्चित गाना सुनाया बल्कि अपनी अदाओं से लोगों को खूब झुमाया.अक्षरा सिंह को अपने सामने देख उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक भी बेताब हो गए. उन्होंने मंच से औरंगाबाद के लिए अपनी असीम भावनाएं प्रेषित की और कहा कि यहां के लोग उनके दिल में बसते है.
उन्होंने कहा कि यह आपलोगों का प्यार ही है जो हमे इस मुकाम तक पहुंचाया हैं. उन्होंने मॉल के मालिकों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया और कहा कि यहां बुलाकर उन्होंने मेरे चाहने वालों से मिला दिया. इस दौरान अक्षरा सिंह ने मॉल से अपने लिए तीन अच्छी अच्छी साड़ियां भी खरीदी.अंत में राजनीति में किस्मत आजमाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जहां वह है वहीं आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखिए. पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के द्वारा किए जा रहे स्ट्रगल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हर महिला को आगे बढ़ने का अधिकार हैं और ऐसे वे बहुत मेहनत कर रही है.उन्हें राज्य की महिलाएं सहयोग करें.