औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र मोती बिगहा निवासी सिमरी धमनी के पास पुनपुन नदी में डूबने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान मोती बिगहा निवासी जगदीश यादव के रूप में की गई थी. यह व्यक्ति भैंस चारा रहा था इसी दौरान नदी में पैर फिसलने से गिरकर डूब गया. तब से पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं कुछ भी नहीं पता चला तो शनिवार को उनकी शव मिलने की थाना को सूचना मिला.
सूचना पाकर थाना बभंडी पुनपुन नदी के पास पहुंची और शव को बरामद के कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों का रो रो के बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक का लहर व्याप्त है.थाना अध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि 8 अगस्त को एक वृद्ध नदी में डूब गए थे तब से उनका शव नहीं मिल रहा था शनिवार को कुछ ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया की पुनपुन नदी में एक शव है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर कंकाल की पहचान किया गया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.