औरंगाबाद: अनियंत्रित हाईवा की टक्कर से छात्रा की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम 

औरंगाबाद: अनियंत्रित हाईवा ने एक छात्रा को टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे-139 पर अंबा थाना क्षेत्र के संडा डेहरी मोड़ के समीप की है. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी उपेंद्र मेहता की 18 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता ने बताया कि चांदनी बीएससी पार्ट-टू की छात्रा थी. वह संडा के एक निजी लाइब्रेरी से पढ़ाई घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में औरंगाबाद से हरिहरगंज की तरफ जा रही अनियंत्रित हाईवा ने उसे कुचल दिया. उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री थी. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव एवं आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

घटना के बाद आक्रोशितों ने किया सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

घटना के बाद मांगों को लेकर आक्रोशितों ने दोपहर से देर शाम तक नेशनल हाईवे-139 को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग पर वाहनों की संख्या मानक क्षमता से अधिक होने के बावजूद प्रशासन दुर्घटना नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. हमारी मांग है कि हरिहरगंज से औरंगाबाद तक वाहनों की स्पीड लिमिट की जाए, सघन आबादी वाले क्षेत्रों एवं बाजार में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और जगह-जगह कैमरे लगाए जाएं.

प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग और हाईवा एवं बड़े वाहन चालक के लाइसेंस की जांच करे. उन्होंने बताया कि हाईवा चालकों को सामान की डिलीवरी करने के लिए प्रति राउंड कुछ पैसे दिए जाते है. पैसे के चक्कर में चालक तेज गति में वाहन चलाते हैं जिसके कारण दुर्घटना होती है.

प्रशासन पर फूटा जनता का गुस्सा 

नेशनल हाईवे-139 का हरिहरगंज से औरंगाबाद तक का मार्ग दुर्घटना जोन बन चुका है. उक्त मार्ग पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में अनगिनत लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा न तो दुर्घटनाओं के रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं और न ही सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है. विगत एक महीने के अंदर संडा में ही चार लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. इस दुर्घटना ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया और वे पीड़िता को मुआवजा दिलाने एवं दुर्घटनाओं के नियंत्रण को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग पर अड़ गए.

आक्रोशित भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम और अंबा थाना के एसआई राजा कुमार को भीड़ का आक्रोश झेलना पड़ा. प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भीड़ डीएम और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही.

Advertisements
Advertisement