औरंगाबाद: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रा की मौत, परिजनों ने वार्डेन पर लगाया लापरवाही का आरोप 

औरंगाबाद: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मदनपुर में एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई थी. मृतिका की पहचान गया जिले के डुमरिया थाना के खरदाग गांव निवासी शिवकुमार भुईयां की 11 वर्षीया बेटी नेहा कुमारी के रूप में की गई. इसमें दो अलग-अलग मामले सामने आए है, जिसमें एक ओर विद्यालय प्रबंधन बीमारी से छात्रा की मौत बता रही है तो वहीं दूसरी ओर छात्रा के परिजनों ने विद्यालय वार्डेन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मामले में आक्रोशित परिजनों ने एनएच-19 को जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ मो अकबर हुसैन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले का जायजा लिया. परिजनों को घंटों बाद समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया, तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ. मृतिका नेहा छह क्लास की छात्रा थी.

बताया जाता है कि सोमवार को लगभग तीन बजे नेहा को अचानक बुखार और सिर में दर्द होने के बाद अचेतावस्था में गिर पड़ी, जिसे विधालय की वार्डेन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गई. जहां इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया. छात्रा के परिजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement