औरंगाबाद: किशोर का फिसला पैर, नदी में डूबने से गई जान

औरंगाबाद: पैर फिसल कर नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव के समीप कराहर नदी की है. मृतक किशोर की पहचान उस गांव निवासी गुलशन ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र मिथलेश ठाकुर के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, पूजा-पाठ को लेकर ग्रामीण स्नान के लिए नदी जाने वाले थे, इसके पूर्व किशोर अपने दोस्तों के साथ नदी की ओर चला गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने लगा.

आसपास के लोगों ने बचाने का कोशिश किया लेकिन वे असफल रहे और डूबने से उसकी मौत हो गई. किसी तरह उसका शव नदी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना परिजन व पुलिस को दी गई. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना से किशोर के परिजनों में शोक व्याप्त है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नदी किनारे खड़े किशोर का पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisements
Advertisement