औरंगाबाद: अज्ञात चोरों ने बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें 3 लाख रूपये नगदी सहित 15 लाख रूपये का सोने-चांदी की आभूषण ले भागे. घटना नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ के पास कन्हाई बिगहा मोहल्ला में ओम आईटीआई के पास की है. सूचना के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. गृहस्वामी रामजन्म राम को इस बात का पता तब चला जब त्योहार के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने आवास पहुंचे.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे परिवार के साथ दशहरा मनाने अपने पैतृक गांव ईंटहट गए थे. उनके मकान में रहने वाले 2 किराएदार भी दशहरा को लेकर अपने-अपने घर चले गए. दूसरे दिन शुक्रवार को जब मकान पर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया और सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर में रखे अलमारी का ताला तोड़ लगभग 15 लाख रूपये का आभूषण और 2 लाख नगदी गायब कर दी. इसके अलावा किराएदारों के कमरों का भी ताला टूटा हुआ था.
एक किराएदार के कमरे में रखा हुआ 50 हजार रूपये नगद और अन्य सामान गायब थे. गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहा हैं. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.