औरंगाबाद: बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान की पत्नी स्व. धनकली देवी की पांचवी पुण्यतिथि 31 अगस्त को शहर के सम्राट अशोक सभागार में मनाई जाएंगी. शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि यह गैर राजनीतिक कार्यकर्म होगा जिसमें सर्व धर्म समभाव पर आधारित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि स्व. धनकली देवी की मृत्यु कोविड-19 की चपेट में आने से हो गई थी. वह धार्मिक महिला थीं और सामाजिक कार्यों के प्रति भी समर्पित रही थीं. ये उनकी पांचवी होगी.
पिछले साल पटना में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गज और गणमान्य नेता कार्यक्रम मे शामिल हुए थे. उसी के तर्ज पर इस बार सम्राट अशोक सभागार में समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में बिहार-झारखंड के कई दिग्गज नेताओं के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, सांसद अभय कुशवाहा, सांसद राजाराम सिंह और गया तथा औरंगाबाद जिले के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
इस अवसर पर गरीबों में वस्त्र वितरण का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम चल रहा है. इसको लेकर कई लोगों का व्यस्त कार्यक्रम है. वैसे हमने कई गणमान्य लोगों से संपर्क किया है और श्रद्धांजलि में लोगों से शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इस दौरान राजद प्रदेश महासचिव ई. सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.