औरंगाबाद: अज्ञात ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक और एक अन्य सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए जिन्हें गंभीर स्थित में बीएचयू वाराणसी के रेफर कर दिया गया. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के सद्दीपुर गांव समीप एनएच – 139 की है.
मृतक चालक जम्होर थाना क्षेत्र के कुशडीह गांव निवासी जयकिशोर यादव के 33 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र यादव एवं सवार व्यक्ति वाशिफ शाउकत अली नगर थान क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं फिलहाल जख्मी व्यक्तियों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन ये सभी औरंगाबाद के ही रहने वाले है. जानकारी के मुताबिक ट्रक की टक्कर से जख्मी ऑटो सवार सभी व्यक्तियों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज़ के दौरान ऑटो चालक की मौत सदर अस्पताल में हो गई. जबकि अन्य जख्मी व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में वाराणसी के लिए रेफर किया गया था.
रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य व्यक्तियों का इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती करवाया गया है. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक ऑटो चालक और सवार की मौत हुई है. जबकि तीन अन्य का इलाज बीएचयू वाराणसी में चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.