औरंगाबाद: ट्रक लूटकांड में फरार आरोपी को नगर थाना की पुलिस द्वारा मसौढ़ी से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी जहानाबाद जिले का रहने वाला रितेश कुमार है. दरअसल, 6 माह पहले थाना क्षेत्र के वार्ड- 33 अंतर्गत गांधी नगर मुहल्ला से सटे नेशनल हाईवे-19 के किनारे यामाहा शोरूम के बगल में लगाए गए ट्रक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इस दौरान यहां बाइक शोरूम की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड को भी चोरों ने अगवा कर लिया.
उसे मारपीट कर उसका हाथ पैर बांधकर घटनास्थल के दूसरी तरफ खेत में ले जाकर छोड़ दिया था. इसके बाद ट्रक लेकर वहां से भाग निकले. यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई की गई. घटना को लेकर सलैया थाना क्षेत्र के खैरा मंझौली गांव निवासी बबन कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करवाया था.
कांड की गंभीरता पर पुलिस ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूटी गई ट्रक पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था. जबकि आज आरोपी को पटना जिले के मसौढ़ी से पकड़ा गया. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक लूटकांड में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया.