औरंगाबाद: अचानक बाढ़ आ जाने से दो लोग सोन नदी के टिला पर फंस गए. इस दौरान कई लोग तो तैर कर किसी तरह अपनी जान बचाई.दरअसल , इंद्रपुरी डैम से बुधवार के मध्य रात्रि में करीब 4 लाख 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे अचानक सोन नदी का जल स्तर बढ़ा है. इसकी सूचना लोगों को नहीं थी. फिलहाल, प्रशासन अपना काम कर रही हैं.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश हो रही है जिससे सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इंग्लिश के रामलाल चौधरी एवं गठौली के तुलसी गुप्ता फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोग सोन नदी में ही खेती करते थे. ज्ञात हो कि इंद्रपुरी डैम में 69 फाटक हैं. डैम के दोनों तरफ यानी पूर्वी और पश्चिमी कैनाल की फाटक को बंद कर दिया गया है ताकि कैनाल व गांव को नुकसान न हो.
इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि सोन नदी तट पर बसे लोग सावधान रहे. अभी सोन नदी में कोई भी व्यक्ति न जाए. अभी अचानक बारिश होने से और भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है.