औरंगाबाद: लूटकांड के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद 

औरंगाबाद: लूटकांड के दो शातिर बदमाश को दाउदनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी रामप्रवेश राम के पुत्र कुंदन कुमार एवं अशोक प्रसाद के पुत्र योगेन्द्र कुमार के रूप में की गई है. दरअसल, 9 सितंबर को थाना क्षेत्र के सिपहा लख अंतर्गत नहर रोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से मोबाईल फोन लूट लिया गया था. मामले में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

Advertisement1

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक दास के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी एवं उपयुक्त साक्ष्य के आधार पर इस घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि बाइक सवार से मोबाइल फोन लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है.

प्रेसवार्ता में दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी अशोक दास ने बताया कि लूटकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार किया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और लुटी गई मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य शस्त्र बल शामिल थे.

Advertisements
Advertisement