औरंगाबाद: एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अरंड़ा चंदा पथ के एकौना फॉल के पास की है. मृतका की पहचान एकौना गांव निवासी मुंगेश्वर मिस्त्री की 60 वर्षीय पत्नी समतो देवी के रूप में की गई. वह गुरुवार की दोपहर अपने घर से पैदल अरंड़ा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में खाता खुलवाने जा रही थी. इसी क्रम में वह हादसे का शिकार हो गई.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व मृतका के परिजनों को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका वृद्धा पेंशन के लिए बैंक में खाता खुलवाने जा रही थी. इस दौरान ट्रैक्टर के चपेट में आ गई.
थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के निशानदेही पर ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.