औरंगाबाद: नए को बदलकर अज्ञात चोरों ने लगाई पुरानी टायर, वाहन मालिकों को हुआ लाखों का नुकसान

औरंगाबाद: सड़क किनारे खड़ी चार ट्रकों से नए टायरों के बदले पुरानी टायर बदलने मामला सामने आया है. इसमें वाहन मालिकों को लाखों रूपये नुकसान की बातें बताई जा रही है. मामला बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-19 साउथ बिहार पावर डिस्टीब्युशन लिमिटेड कंपनी के सामने की हैं. जहां से चार ट्रकों से कुल 30 नए टायरों की चोरी कर अज्ञात चोरों ने पुरानी टायर लगा दिया.
इस घटना को लेकर अररिया जिले के बसैटी निवासी एवं एसजीआरजी इंफ्रा सोलूशन कंपनी के वाहन प्रबंधक विवेक कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारे कंपनी की गाड़ियां एनटीपीसी से बाराचट्टी सहित अन्य जगहों पर परिवहन का कार्य करती हैं. इस घटना से काफी नुकसान हुआ हैं. वहीं बारुण थाना क्षेत्र के बगतरपा के निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि हमलोग गाड़ियां खड़ी कर कही चले गए.
घटना की सूचना फोन पर मिली. देखा तो पता चला अज्ञात चोरों ने ट्रकों से नए टायर के बदले पुरानी टायर लगा दिया. मामले में उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से आसपास के ट्रक चालकों में खलबली मच गई. प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएंगी.
Advertisements
Advertisement