औरंगाबाद: दो गांवों में हिंसक झड़प, डेढ़ दर्जन लोग घायल, पुलिस कैंप कर रही तैनात

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित सिमरी धमनी और मोती बिगहा गांव के बीच रविवार को आपसी विवाद को लेकर हिंसक मारपीट हो गई, इस घटना में दोनों पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों में सिमरी धमनी गांव के उपेंद्र कुमार मेहता, उनके बेटे ओमप्रकाश और विकास मेहता, नंदन मेहता, विजय रविदास, सुभाष कुमार, शशिकांत कुमार, चुनमुन कुमार, धर्मेंद्र चौहान और गोलू कुमार शामिल हैं.वहीं, मोती बिगहा गांव से महेंद्र यादव, सुशील कुमार, अमरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार और बीरेंद्र यादव समेत कई लोग घायल हुए हैं.

एक पक्ष के अनुसार, सुबह खेत में काम करने गए विजय रविदास से मोती बिगहा गांव के कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर गांव में घुस गए और हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि सिमरी धमनी गांव के लोगों ने मोती बिगहा के सुशील कुमार पर हमला कर उनसे 10 हजार रुपये और बाइक छीन ली, जिसके बाद विवाद बढ़ा.

घटना की सूचना पर माली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति गंभीर देख अंबा, कुटुंबा और नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस भी बुलाई गई. कई थानों की पुलिस और गश्ती दल की टीम ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया.माली थाना प्रभारी सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि दोनों गांवों में फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement