औरंगाबाद: भागने की कोशिश में शराब कारोबारी ने उत्पाद विभाग के चालक को मारी टक्कर, हालात गंभीर

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है, दअरसल देव प्रखंड क्षेत्र के केताकी नहर रोड पर उत्पाद विभाग की टीम पर तस्कर ने हमला कर दिया, जिसमें वाहन चालक राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार आज उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि एक बाइक सवार शराब लेकर जा रहा है, इसके बाद सब इंस्पेक्टर रमज जमा के नेतृत्व में उस जगह वाहन जांच शुरू की गई. इस दौरान संदिग्ध एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, तो उसने अचानक बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और उत्पाद विभाग के चालक को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की. इस टक्कर में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायल अवस्था में चालक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, इधर, घटना के तुरंत बाद टीम ने बाइक सवार तस्कर को पीछा कर धर दबोचा और उसके पास से शराब बरामद की गई है। उसका बाइक भी जब्त कर लिया गया है, फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई जाएंगी। उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कई बार छापेमारी के दौरान पुलिस और शराब से जुड़े लोगों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आई हैं, जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं समाने आई हैं.

Advertisements