औरंगाबाद: नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के चेलरा गांव निवासी मान सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह के रूप के हुई है. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. शनिवार की शाम पोस्टमार्टम कराए सदर अस्पताल पहुंचे सिमरी धमनी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पुष्पेंद्र पिछले एक साल से नवीनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में गोलगप्पा बेचने का काम करता था.
तीन महीने से वह सिमरी धमनी गांव में एक किराए का रूम लेकर रहता था. इसके पहले वह बैरिया बाजार में रहता था और बैरिया बाजार में गोलगप्पा बेचने का काम करता था. उसके साथ-साथ उसकी पत्नी व साला रहता था. पता चला कि अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी व साले के बीच विवाद होते रहता था. तीन दिन पहले पत्नी व साला किसी काम से अपने घर झांसी चले गए थे. शनिवार की सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक को शक हुआ तो, मकान मालिक ने कुछ लोगों को बुलाया. घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पुष्पेंद्र फंदे से झूल रहा है. उसके शव को नीचे उतारा और घटना की सूचना परिजनों को दी गयी.
घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया और मामले की तहकीकात में जुट गई. आसपास के लोगों से जरूरी पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिमरी धमनी गांव के दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचे और पुष्पेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या किया है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गयी है. मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है.