औरंगाबाद: सोन कैनाल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बारुण प्रखंड क्षेत्र के नरारी कलां थाना के मेह की है. जहां सोन कैनाल में डूबने से हादसा हो गई. घटना बुधवार के सुबह करीब 10 बजे की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी स्व. अंशु शर्मा के पुत्र रंजय शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, युवक स्नान के लिए नहर की ओर गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव के कारण अन्यत्र जगह निकल गया.
काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में उसका कपड़ा नहर किनारे मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू हुई, लेकिन नहर में अत्यधिक पानी होने से शव की तलाश करना आसना नहीं था. तत्पश्चात मामले की सूचना कैनाल के अधिकारियों को दी गई. पानी का लेवल कम होने पर गुरुवार की सुबह अंबा छठ घाट के पास से युवक का शव बरामद किया गया.
सूचना पर पहुंचे मेह पंचायत के मुखिया अनुज कुमार उर्फ़ युवा शक्ति अनु यादव ने शोक संतप्त परिजन को ढाढस बंधाया और आश्रितों आर्थिक सहायता की. उन्होंने बताया कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. वह अत्यंत गरीब था. परिवार में उसकी केवल बुजुर्ग मां जीवित है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि स्नान के दौरान सोन कैनाल में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.