औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत ढोसिला पंचायत के धरहारा गांव निवासी अर्जुन कुमार (28 वर्ष), पिता काईल कुमार, मंगलवार की सुबह 11 बजे घर से स्नान करने के लिए अदलपुर धावा नदी की ओर निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. रातभर खोजबीन के बाद भी परिजन उन्हें ढूंढ नहीं पाए. बुधवार की सुबह नदी किनारे अर्जुन का चप्पल मिलने के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई.
ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने दिनभर नदी में खोजबीन की. लेकिन अर्जुन का कोई पता नहीं चल सका. ग्रामीण महिला कपिल यादव की पत्नी ने बताया कि उसने अर्जुन को नदी में स्नान करते हुए देखा था. इसके बावजूद, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया है.
सूचना पर रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोताखोरों से शव की तलाश करवाई. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. वहीं, समाजसेवी और पप्पू यादव समर्थक संदीप सिंह समदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की.अर्जुन कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी सात साल का एक पुत्र है. अचानक हुई इस घटना से पत्नी, बच्चा और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा रामजतन यादव ने बताया कि चप्पल मिलने के आधार पर खोजबीन शुरू की गई थी, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मौके पर थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई बिनोद कुमार और एएसआई अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.