महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरमा गई है. कार सेवकों ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा कब्र को नहीं हटाया जाएगा तो हम अयोध्या बाबरी मस्जिद की तरह खुद हटा देंगे. कार सेवकों के इस ऐलान के बाद छत्रपति संभाजी नगर में स्थित औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई.
औरंगजेब की कब्र के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती इसलिए की गई है, ताकि कब्र के पास कोई जा न सके. वहीं, इस पूरे मामले में महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. एनसीपी सांसद, सुप्रिया सुले ने कहा कि ये मुद्दा किसी पार्टी नहीं, बल्कि इतिहास से जुड़ा है. मुझे नहीं लगता है कि इस मामले में किसी भी नेता को हस्तक्षेप करना चाहिए. इतिहासकार इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करूंगी इस पर इतिहासकारों से राय लेकर ही कुछ करना चाहिए.
कार सेवकों ने सरकार को दी है चेतावनी
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करने वाले हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने फडणवीस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे जल्द हटाया जाए नहीं तो अयोध्या की तरह कार सेवक हटा देंगे. कब्र हटाने को लेकर वीएचपी और बजरंग दल आज अभियान शुरू करने वाली है. पूरे महाराष्ट्र में तहसीलदारों और जिलाधिकारियों के दफ्तर पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
अबू आजमी के बयान से शुरू हुआ था बवाल
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान से शुरू हुआ बवाल थमता नहीं दिख रहा. इसकी सियासी आहट अब कई राज्यों तक पहुंच गई है. इस बयान के लिए अबू आजमी को सदन से निलंबित भी कर दिया गया था.