भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सहित सभी आठ टीमों की निगाहें सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं. सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका लग सकता है. स्टार ऑल राउंडर मिचेल मार्श पहले ही बैक इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं अब मार्श के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर चोट के चलते बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं कमिंस
पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टखने की चोट से जूझ रहे हैं. अभी तक वो इस चोट से उबर नहीं पाए हैं. कमिंस जल्द ही इस चोट से ठीक नहीं होते हैं तो उनके हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सुनहरा मौका निकल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का भी मानना है कि कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना कम है. अगर ऐसा होता है तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा झटका होगा. क्योंकि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होने के अलावा एक ऑल राउंडर की भूमिका भी निभाते हैं. वो तेज गेंदबाजी करने के अलावा निचले क्रम में बैटिंग में भी टीम को मजबूती देते हैं.
कमिंस नहीं तो कौन करेगा कप्तानी?
यदि एंकल इंजरी के चलते कमिंस को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है तो फिर सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया की कमान चैंपियंस ट्रॉफी में कौन संभालेगा? इसके सबसे बड़े दावेदार हैं स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड. इस रेस में स्मिथ, हेड से आगे हैं. स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं और मौजूदा श्रीलंका दौरे पर भी स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे हैं.
श्रीलंका दौरे से भी बाहर हैं कमिंस
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद पैट कमिंस को एंकल इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके चलते वो श्रीलंका दौरे से भी बाहर हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने दूसरी बार पिता बनने के कारण भी इस दौरे से खुद को दूर कर लिया था. इसके बाद स्टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था. यहां दोनों टीमें दो टेस्ट के बाद दो वनडे मैच भी खेलेगी. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था. 6 फरवरी से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी.