बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ था. मुकाबले में चार दिनों का खेल पूरा हो चुका है. चौथे दिन (29 दिसंबर) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं.
स्कॉट बोलैंड 10 और नाथन लायन 41 रन बनाकर नॉटआउट हैं. बोलैंड ने 65 और लायन ने 54 गेंदें खेली हैं. दोनों के बीच दसवें विकेट के लिए अब तक 110 गेंदों पर 55 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 333 रनों की हो चुकी है और वह भारत के मुकाबले थोड़ी अच्छी पोजीशन में है.
A solid rearguard display from Nathan Lyon and Scott Boland adds to Australia’s lead in the Boxing Day Test 💪#AUSvIND 📝:https://t.co/2F5RfaySGH#WTC25 pic.twitter.com/LEDoP2kZgd
— ICC (@ICC) December 29, 2024
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया. बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की हाइलाइट्स, पुछल्लों ने किया परेशान
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय विकेट की तलाश थी तो सिराज ने स्टीव स्मिथ (13) को निपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैजिक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेविस हेड (1) और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए.
इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड किया. स्मिथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. यहां से मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 139 गेंदों पर 70 रन बनाए. कुछ देर बाद भारत को आठवीं सफलता मिल गई, जब मिचेल स्टार्क (5) विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रनआउट हो गए.
फिर पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, जो डटकर बैटिंग कर रहे थे. कमिंस को रवींद्र जडेजा ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. कमिंस ने चार चौके की मदद से 90 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके बाद नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों ने चौथे दिन के खेल में आउट होने का नाम ही नहीं लिया. भारतीय टीम ने कुछ कैच भी छोड़े. दिन के आखिरी ओवर में तो बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपक लिया था, हालांकि नोबॉल के चलते लायन आउट होने से बच गए.