मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नया दांव: दो उप-कप्तानों के साथ उतरेगी टीम, लेकिन भारत को मिली बड़ी राहत!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तीन मैचों के बाद भी बराबरी पर है. भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता था. जबकि ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. वहीं अब दोनों टीमें मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है. वहीं ट्रेविस हेड के साथ स्टीव स्मिथ को भी उप कप्तान बना दिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस कदम के बाद हेड के चौथे टेस्ट में खेलने पर एक बार फिर से सस्पेंस क्रिएट हो गया है.

Advertisement1

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए दो उप कप्तान, किस बात का है इशारा?

बता दें कि गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बैटिंग करते समय ट्रेविस हेड चोटिल हो गए थे. उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी. हालांकि हेड ने अपनी चोट पर बाद में कहा था कि उन्हें हल्की सी सूजन है. लेकिन उनके मेलबर्न टेस्ट खेलने पर सस्पेंस अभी तक कायम है. इसी बीच जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव करके हेड के साथ ही स्टीव स्मिथ को भी वाइस कैप्टन बना दिया तो इस मामले पर सस्पेंस और गहरा गया है.

हेड की गौरमौजूदगी, टीम इंडिया के लिए राहत

सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि हेड फिट है और वे अगला टेस्ट खेलेंगे तो स्मिथ को उनके साथ उप कप्तान नहीं बनाया जाता. लेकिन स्मिथ को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो यकीनन हेड अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नई किया गया है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया राहत की सांस लेगी. इस सीरीज में हेड टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बने हैं. भारतीय बॉलर्स के लिए उनका विकेट निकालना टेढ़ी खीर साबित हुआ है

इस सीरीज में जड़ चुके हैं 400 से ज्यादा रन

ट्रेविस हेड इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक हुए तीन मैचों में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 89 रन बनाए थे. जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में हेड ने 140 रन महज 141 गेंदों में जड़ दिए थे. वहीं गाबा टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 152 रन निकले थे.

Advertisements
Advertisement