दुर्ग में नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर ऑटो डीलर्स का कब्जा, पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री प्रशासन के निर्देशों के बावजूद नहीं रुकी

दुर्ग शहर की प्रमुख सड़कों और सर्विस रोड पर ऑटो डीलर्स के कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। अपने कारोबार के लिए डीलर्स बीच सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी कर देते है।इससे आम वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

खासतौर पर पावर हाउस से लेकर घड़ी चौक तक की सड़क पर सबसे ज्यादा समस्या देखी जा रही है। यहां सड़क किनारे और नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है और पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

प्रशासन ने शुरू की सख्ती

अब तक न तो निगम की ओर से और न ही ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इन पर ठोस कार्रवाई की थी। लेकिन त्यौहारी सीजन नजदीक आने के कारण अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।

नवरात्रि और दीपावली के समय बाजारों में होने वाली भारी भीड़ के बीच सड़कों पर इस तरह का अतिक्रमण आम लोगों के साथ-साथ पदयात्रियों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।

तत्काल सड़कों से वाहनों को हटाने का निर्देश

समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने ऑटो डीलर्स की बैठक ली। बैठक में एएसपी सुखनंदन राठौर और एएसपी ट्रैफिक ऋचा तिवारी ने स्पष्ट कहा कि अब सड़कों पर इस तरह कब्जा कर व्यापार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभी डीलर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल सड़कों और सर्विस रोड से गाड़ियां हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निर्देश का नहीं दिख रहा असर

अफसरों के कड़े निर्देश और सख्त गाइडलाइन का असर अब तक सड़कों पर नहीं दिख रहा है। सड़क किनारे आज भी खुलेआम व्यापार हो रहा है। पुरानी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हैं। ऑटो डीलर्स वाहनों की खरीदी बिक्री कर रहे हैं। एक भी ऑटो डीलर्स ने सड़क किनारे वाहनों को नहीं हटाया है।

स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे शिकायत

लंबे समय से स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शिकायत करते आ रहे थे। आम लोगों का कहना है कि सर्विस रोड पर कब्जा होने से उन्हें अपने वाहन पार्क करने के लिए भी जगह नहीं मिलती। साथ ही पैदल चलने वालों को भी सड़क के बीच से निकलना पड़ता है, जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।

प्रशासन ने साफ कहा है कि यदि चेतावनी के बाद भी डीलर्स ने सड़क खाली नहीं की तो गाड़ियां जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही बार-बार नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जाम और हादसे की रहती है संभावना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौके पर शहर की सड़कों पर आमतौर पर ट्रैफिक दबाव कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में यदि डीलर्स गाड़ियां सड़क पर खड़ी करते हैं तो जाम और दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाएगी। यही वजह है कि अब संयुक्त रूप से निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीमें कार्रवाई करेंगी।

बिगड़ रही शहर की सुंदरता

पुलिस प्रशासन का मानना है कि सड़क पर इस तरह की टूटी-फूटी खराब, गंदी गाड़ियां जो सड़क पर डिस्प्ले की जाती है वो कहीं न कहीं शहर की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करती है।

इसलिए आज सभी ऑटो डीलर्स को यह समझाइश दी गई है कि आप या तो अपनी गाड़ियां खुद के बनाए हुए यार्ड में रखें या फिर नगर निगम भिलाई द्वारा जो आपको प्रस्ताव दिया गया है उस स्टेडियम में रख लीजिए। इस तरह इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर गाड़ियों को सड़कों से हटाने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Advertisements
Advertisement