यात्री का दो लाख रुपये से भरा बैग लौटाया, ऑटो चालक संतोष बने हीरो

चंदौली : क्या आप सोच सकते हैं कि 2 लाख रुपये से भरा बैग पाकर कोई उसे बिना किसी लालच के लौटा देगा? लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने यही किया. ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने एक यात्री का खोया हुआ बैग लौटाया, जिसमें 2 लाख रुपये और कपड़े थे.

Advertisement

अनिल श्रीरंग धुमाळ, जिन्होंने संतोष की ऑटो से वाराणसी मछोदरी तक सफर किया, अपना बैग भूल गए थे.संतोष ने बैग खोलकर देखा तो उसमें भारी रकम थी.पर उन्होंने बिना वक्त गवाए स्टेशन लौटकर यात्री को खोजने का फैसला किया. बीती रात के 1:30 बजे जब अनिल को बैग वापस मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.उन्होंने संतोष को 500 रुपये का इनाम देकर उनका आभार जताया.

जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने संतोष को एक हीरो की तरह सम्मानित किया.यूनियन के अध्यक्ष राम जी मिश्रा और उपाध्यक्ष गुलाब यादव ने कहा, “संतोष ने न केवल हमारी यूनियन, बल्कि पूरे ऑटो समुदाय का मान बढ़ाया है.”

संतोष की इस ईमानदारी ने दिखा दिया कि नैतिकता और सही कर्म आज भी जिंदा हैं.यह घटना समाज में भरोसे और इंसानियत की नई रोशनी लेकर आई है.संतोष गुप्ता जैसे लोग हमारे लिए मिसाल हैं कि सही काम करने से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं होता.

क्या हम भी संतोष की तरह किसी और के लिए भरोसे और ईमानदारी का प्रतीक बन सकते हैं?

Advertisements