सीधी : जिले के मायापुर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लौअन मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो चालक सहित कुल 13 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 महिलाएं, 6 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं.सभी घायल कमर्जी गांव के कोल समाज से ताल्लुक रखते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमर्जी निवासी हिंचलाल जायसवाल, जो स्वयं ऑटो चालक और मालिक हैं, अन्य तीन ऑटो के साथ यात्रियों को लेकर मायापुर के लौअन मंदिर की ओर रवाना हुए थे.मंदिर पहुंचने से पहले ही एक ऑटो सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर पलट गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई.
108 एम्बुलेंस सेवा की चार टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, जिसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सीधी रेफर किया गया.डॉक्टर अजीत तिवारी, जो 108 एम्बुलेंस सेवा में पदस्थ हैं, ने बताया कि सभी घायलों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है.
सौभाग्यवश हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ लोगों को हाथ-पैर में फ्रैक्चर की शिकायत है.बाकी सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.घायलों में सुदामा कोल, ऋतिक कोल, प्रसाना कोल और मुन्नी कोल के नाम सामने आए हैं। अन्य घायलों की पहचान जारी है.