कार की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, बरेली में सड़क हादसे ने ली बुजुर्ग की जान

बरेली : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी ,मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बल्ली निवासी 60 वर्षीय बांकेलाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. उनके बेटे हरिशंकर ने बताया बुधवार को वो किसी काम से बहेड़ी स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे लौटते समय जब वो ऑटो से आ रहे थे तभी भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटा माटा के पास तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी हादसे में ऑटो में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बांकेलाल के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

मृतक की पत्नी आरती का रो रोकर बुरा हाल है.बांकेलाल एक बेटे और चार बेटियों के पिता थे और खेती-बाड़ी व मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे.हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने हादसे मे अन्य घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisements