उदयपुर: जिले में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फाइनेंस कर्मचारियों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि अविनाश मीणा (25) डूंगरपुर निवासी पर 5000 रुपयों का इनाम घोसित किया गया था.
पुलिस ने बताया है की आरोपी के खिलाफ गोवर्धन विलास थाना में मामला संख्या 283/2024, धारा 304(2) व 3(5) बीएनएस में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. इस गिरोह के अन्य तीन साथी अजीत कुमार मीणा, राकेश कुमार मीणा और नवीन मीणा को 4 और 10 दिसंबर 2024 पकड़े जा चुके थे.
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि गिरोह उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास, टीडी, जावरमाइंस, सराड़ा, ऋषभदेव और झाड़ोल थाना क्षेत्र में कुल 12 लूट की वारदातों को शामिल थे. 15 जुलाई 2024 को देव फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संदीप चाहर से 20,000 लूटने की घटना भी इन्हीं में शामिल है. झाड़ोल थाना में दर्ज एक मामले में अविनाश पर 5,000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
आरोपी पहले फाइनेंस कर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में रेकी करते, फिर मोबाइल पर सूचित कर अपने साथियों को हाईवे पर बुलाते. सुनसान स्थान पर मास्क पहनकर बाइकों से कर्मियों की बाइक रोकते, उनके साथ मारपीट करते और कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो जाते थे.
इन वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच, 100 किलोमीटर क्षेत्र में मोबाइल डेटा विश्लेषण और संदिग्धों के हुलिये व वाहनों के आधार पर गहन छानबीन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई.यह गिरफ्तारी न केवल उदयपुर पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि जिले में अपराध के खिलाफ उसके सख्त रुख को भी दर्शाती है.