नगरीय निकाय 2025 के लिए ईवीएम मशीनों पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, यहां समझिए कैसे होगा मतदान…

राजनांदगांव : नगरीय निकाय 2025 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनों की जागरूकता के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मे बताया गया की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी मनोज मरकाम ने बताया कि आम मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने के संबंध में जागरूक करने एवं वोटिंग मशीन ईव्हीएम की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि ईव्हीएम प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय के वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गए है तथा मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है. जिनके द्वारा आम नागरिकों को ईव्हीएम संचालन का प्रदर्शन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही. साथ ही मतदाताओं की जिज्ञासाओं का निराकरण भी कर रहे है. वोटिंग मशीन प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जा रहा है.

Advertisement

 

 

ईव्हीएम से मतदान की प्रक्रिया

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेवल में अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी. फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करेंगे। पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी और इस तरह मतदान संपन्न होगा.

Advertisements