यूएफा यूरो कप 2024 की शुरुआत 15 जून से हो चुकी है. इसके पहले दिन 3 मुकाबला खेला गया. दूसरे दिन रविवार 16 जून को पोलैंड और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के पहले एक बड़ा बवाल हो गया. हैम्बर्ग पुलिस ने एक शख्स को गोली मार दी. उस शख्स ने कुल्हाड़ी से नीदरलैंड्स के फैंस पर हमला किया था. इसके बाद वह पुलिस को भी एक आग लगाने वाले डिवाइस और कुल्हाड़ी से डरा रहा था. पुलिस ने पहले पेपर स्प्रे के जरिए उसे काबू में करने की कोशिश की, लेकिन इससे काम नहीं बना. इसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी, इससे हमलावर घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पोलैंड और नीदरलैंड्स की टीम यूरो कप के ग्रुप डी में शामिल है. दोनों का पहला मुकाबला रविवार 16 जून को शाम 6.30 बजे से खेला जाना था. मैच के पहले दोपहर करीब 12.30 नीदरलैंड्स के करीब 40 हजार फैंस ने ऑरेंज मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान अचानक एक शख्स कुल्हाड़ी लिए हुए फैंस के बीच पहुंच गया. पहले उसने कुछ लोगों को धमकी दी, फिर हमला कर दिया. दोनो टीमों के लाखों फैंस शहर में मैच के लिए मौजूद थे, इसलिए सुरक्षा के नजरिए से हैम्बर्ग शहर में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई थी. पुलिस ने घटना पर तुरंत एक्शन लिया और हमलावर को पेपर स्पे के जरिए काबू में करने की कोशिश. जब उसने पुलिस के साथ भी वही हरकत करने की कोशिश की तो उसे गोली से शूट कर दिया.
पोलैंड पर भारी नीदरलैंड्स
पोलैंड की टीम लगातार पांचवीं बार यूरो कप में खेलने जा रही है लेकिन नीदरलैंड्स की टीम हमेशा से ही इसके लिए सिरदर्द बनी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले 12 मुकाबलों में पौलेंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. बता दें कि पोलैंड अभी तक एक बार भी इस ट्रॉफी को नहीं जीत सकी है, जबकि नीदरलैंड्स की टीम ने 1988 में इस टूर्नामेंट को जीता था.